Uncategorizedयूपी
मेडिकल कालेज में इलाज के बिना डिप्थीरिया के जुड़वा बच्चे रेफर
पीलीभीत मेडिकल कॉलेज की घोर लापरवाही आई सामने। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बिना डिप्थीरिया (गलाघोंटू) संदिग्ध दो जुड़वां बच्चों को कर दिया रेफर। पीडियाट्रिक आईसीयू न होने का दिया हवाला। लखनऊ में नहीं मिला इलाज, तो अब परिवार बरेली में मजार पर करा रहा झाड़फूंक। जानलेवा बीमारियों में शामिल है गलाघोंटू।