Uncategorized
खतने में नाई ने की लापरवाही, बालक की मौत
बरेली। नाई की लापरवाही ने डेढ़ माह के बालक की जान ले ली। खतना के दौरान बालक की नस कट गई। इस कारण लगातार रक्तस्राव होता रहा और उसकी जान चली गई। सोमवार को आरोपी नाई के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई। वह रविवार से दुकान बंद कर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।