Uncategorizedलोकल न्यूज़
झुलसे अधिवक्ता और एलएलबी की छात्रा को देखने पहुंचे एसपी
- पीलीभीत।
कचहरी से घर वापस लौट रहे बाइक सवार अधिवक्ता और एल एलबी की छात्रा पर दो बाइक सवार युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। अधिवक्ता और युवती घायल है। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा फकीरे निवासी ओमप्रकाश अधिवक्ता हैं। उनके साथ एक अन्य अधिवक्ता मुंशी पिंकी पाल प्रतिदिन कचहरी से गांव के लिए आती जाती हैं। पिंकी ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे वह कचहरी से घर जाने के लिए अधिवक्ता के साथ निकली थी। जैसे ही वह थाना गजरौला क्षेत्र के रिछोला पुलिस चौकी के पास पहुंची। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिसमें दोनों झुलस गए। युवती के चेहरा और कंधे के नीचे हिस्सा झुलस गया है जबकि अधिवक्ता की पीठ और पैर मामूली रूप से झुलस गए है। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। अधिवक्ता और मुंशी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। रिपोर्ट @अदनान खां