प्रसाद के लिए मंगाई बर्फी में निकली मक्खी, हंगामा
पीलीभीत की मशहूर दुकान का मामला
पीलीभीत.शहर के आसाम रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार से प्रसाद के लिए मंगाई गई बर्फी में मक्खी निकल पड़ी। जिस पर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दुकान पर जमकर हंगामा किया। दुकानदार द्वारा क्षमा याचना करने पर मामला शांत हो गया।
थाना सुनगढ़ी की असम चौराहा चौकी पर तैनात होमगार्ड नत्थू लाल मंगलवार रात प्रसाद के लिए बर्फी लेने गए थे। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद जब उन्होंने असम चौकी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को प्रसाद वितरण किया तो कांस्टेबिल ने देखा कि बर्फी के अंदर मक्खी है। सब इंस्पेक्टर हिमांशु के साथ पुलिसकर्मी दुकान स्वामी से शिकायत करने पहुंचे तो वह अपने कर्मचारियों के ऊपर ठीकरा फोड़ने लगा। कहा कि बनाने के दौरान कहीं से मक्खी गिर गई होगी। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। दुकान मालिक द्वारा क्षमा याचना करने पर मामला रफा दफा हो गया। @अदनान खां