देश
मलकुल मौत और यमराज जब दोनों छुट्टी पर हों तब यही होता है
यूपी के जिला बिजनौर में एक शख्स नशे की हालत में रेल की पटरी पर सो गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई ।ट्रेन के लोको पायलट ने आगे जाकर ट्रेन रोकी और रेलवे पुलिस को सूचना दी। कि पीछे पटरी पर एक व्यक्ति सम्भवतः ट्रेन से कट गया है। कृप्या अग्रिम कार्रवाई करें। रेलवे पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा वह व्यक्ति पटरी पर बेखबर सो रहा है। जगाया तो वो बुरी तरह नशे में था। पुलिस ने उसका नाम पता पूछ कर उसे घर भेजा. पुलिस के लिये ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं थी. लखनऊ ब्यूरो