सपा के प्रतिनिधि मंडल ने एसिड अटैक पीड़िता से मुलाकात की
पीलीभीत। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में आज गोदान अस्पताल में भर्ती एसिड अटैक पीड़िता कुमारी पिंकी पाल से मिला। एवं पीड़िता का पक्ष सुनकर उसके परिवार जनों से वार्ता की तथा पीड़िता का हाल-चाल जाना एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि 13 अगस्त 2024 को ग्राम रमपुरा फकीरे थाना माधोटांडा निवासी कुमारी पिंकी पाल जो एलएलबी सेकंड ईयर की छात्रा है वह जनपद पीलीभीत के न्यायालय परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है अपने गांव के ही अधिवक्ता ओम प्रकाश वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से कचहरी से अपने गांव जा रही थी। सायं लगभग 5:15 बजे पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों ने पीड़िता पर एसिड फेंक दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पार्टी के जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष बालक रामसागर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर , जिला प्रवक्ता अमित पाठक एडवोकेट, जिला सचिव कमलेश कुमार पाल व युवा नेता हरगोविंद गंगवार शामिल रहे।