टॉप न्यूज़
स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के 2420 पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित
लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के 2420 पुलिसकर्मियों का सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 1013 कर्मियों और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 729 कर्मियों का चयन किया गया है।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 1013 कर्मियों और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 729 कर्मियों का चयन किया गया है। इसी तरह डीजीपी मुख्यालय सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर 658 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित करेगा।♦