छात्रा पर एसिड फेंकने वाला एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर का छात्र ही निकला, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, साथी फरार
बेइज्जती और छात्रा के बात न करने से था नाराज
पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र में रिछौला पुलिस चौकी अन्तर्गत माधोटांडा रोड पर एलएलबी की छात्रा पर सिद्ध बाबा मंदिर के निकट हुए एसिड अटैक मामले में वकीलों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने एसिड फेंकने वाले आरोपी को आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सहपाठी ही निकला जिसने बाजार से बुर्का खरीद कर इस घटना को अंजाम दिया पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उधार लिए 8000 रूपये के लिए छात्रा पिंकी पाल उसे कचहरी में आए दिन टोकती थी और उससे बात भी नहीं करती थी। इससे पहले वह रात रात भर बात करती थी लेकिन जब उसने पिंकी पाल को एक वकील के यहां लगवा दिया तब उसने उससे बात करना छोड़ दिया। इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने एक दोस्त की मदद से इस घटना को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान थाना सुनगढ़ी क्षेत्र की रामनगर बरहा कालोनी निवासी अतुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि घटना में उसका साथी सतीश कुमार पुत्र पोपी राम भी शामिल था। जबकि तेजाब उसके बरेली कैंट क्षेत्र के दोस्त वाहिद ने बरेली से टाटा मैजिक पर रखकर भेजा था। पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये नगद इनाम दिया। आज सुबह 4:30 बजे माला से जमुनिया बंजरिया रोड पर सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ में आरोपी एल एलबी 4th सेमेस्टर के छात्र के पैर में गोली लगी। आरोपी के पास एक तमंचा कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है। जिसके बाद उसको पकड़ लिया। मुठभेड़ में पकड़े गए अतीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट @अदनान खां