लोकल न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस पर्व पर 55 कर्मयोगियों ने किया रक्तदान

शाहजहांपुर। महानगर में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था कर्मयज्ञ ने कृष्णानगर मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया। इस पुनीत कार्य में पूर्व की भांति सभी कर्मयोगियों ने सहभागिता की।
पूर्वान्ह 10 बजे शिविर का शुभारंभ होने के बाद लगातार कर्मयोगी आते रहे। संस्थापक सदस्य अभिषेक खण्डेलवाल व संयोजक नरेन्द्र मिड्डा ने लोगों को प्रेरित किया। शिविर में ख़ासकर पति-पत्नी ने साथ साथ रक्तदान किया। दोपहर तक 55 लोगों ने महादान किया। इस अवसर पर ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर चेक की गई। रोगी को उपचार के बारे में टिप्स दिए। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं को उपहार प्रदान किये।
इसके बाद प्रवीण कुमार गुप्ता, अलका गुप्ता तिलहर, शालिनी वाजपेयी, अनंत वाजपेयी, बलराम शर्मा, हिमांशु सक्सेना मनु, विक्रांत सक्सेना, संजय श्रीवास्तव समेत 55 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में डॉ जीतू लाल सिंह, डॉ नम्रता नायक, छाया श्रीवास्तव, महेंद्र त्रिपाठी, आशीष सिंह, सत्येंद्र कुमार, रतन सिंह का सहयोग रहा। संकलित रक्त राजकीय मेडिकल कॉलेज को प्रदान किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, लेखा अधिकारी सोनम सचान ने रक्तदान करने के बाद आयोजक मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। व्यवस्था में सहयोग संयोजक राजकुमार सक्सेना, संजीव मिश्रा, अमृत लाल, हरीश बजाज, संजीव सचदेव, पंकज चड्ढा, धर्मपाल रैना, मनीष, अजय शेखर द्विवेदी, गोपाल बिन्नू, सुनील शर्मा, जसवंत जस्सू, विनोद सचदेव, रवि सचदेव, देवेंद्र खुराना, प्रेम नारंग, संदीप अरोरा, दीप गुप्ता एडवोकेट आदि मौजूद रहे। सभी का आभार संयोजक राजकुमार सक्सेना ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!