कोलकाता कांड के खिलाफ दिल्ली से आंध्र तक विरोध-प्रदर्शन, कैंडल मार्च निकाले, अखिलेश ने कहा- भाजपा न करें राजनीति
Live update नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में एक डॉक्टर ने देश के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। पत्र सिकंद्राबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज की बीडीएस डॉक्टर मोनिका सिंह लिखा है। डॉक्टर की तरफ से पत्र याचिका दायर करने वाले वकील सत्यम सिंह ने बताया कि ‘डॉ. मोनिका ने मुख्य न्यायाधीश को भेजी पत्र याचिका में मांग की है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती की जाए ताकि प्रदर्शकारी डॉक्टर्स और अपराध स्थल की सुरक्षा की जा सके। पत्र में ये भी मांग की गई है कि यह तैनाती तब तक रहनी चाहिए, जब तक इस मामले पर सुनवाई चल रही हो। पत्र में लिखा गया है कि जिस तरह से लोगों को धमकाया जा रहा है और सबूतों से छेड़छाड़ हो रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए और स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।’
आंध्र प्रदेश- मंगलगिरी एम्स अस्पताल में भारी विरोध-प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी के खिलाफ मंगलगिरी एम्स अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।