न्यूरिया में प्रशासन ने अवैध कालोनियों पर चलाया बुल्डोजर
पीलीभीत। विनियमित क्षेत्र से बाहर धड़ल्ले से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के बाद अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा रहा है। प्रशासन की टीम ने रविवार को न्यूरिया क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली है। जिले भर में भूमाफिया अवैध कॉलोनियों काटने में जुटे हैं। कई कॉलोनियों के लिए जिला पंचायत से कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था। जिला पंचायत की ओर से 25 कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन सिर्फ नोटिस देकर जिला पंचायत ने इतिश्री कर ली। रविवार से प्रशासन ने इन कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।
एसडीएम सदर के निर्देश पर तहसीलदार राम ऋषि रमन ने लेखपाल के साथ न्यूरिया क्षेत्र में पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान वहां पर चार अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थीं। सभी की नींव और दीवारों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इसके अलावा महोफ गांव में बंजर खाते की भूमि के रूप दर्ज हैं, इस जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। अवैध कब्जेदारों को बेदखल किया गया। एसडीएम सदर ने बताया कि न्यूरिया क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई कर सभी को चेतावनी दी गई है।