देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का पर्व
नई दिल्ली।
भाई बहनों के मजबूत संबंधों को दर्शाने वाले प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। पंडित अनिल शास्त्री ने बताया कि यह त्योहार आज 19 अगस्त सोमवार को देश भर में मनाया जा रहा है। जिसके लिए बाजार पूरी तरह सज गया है। राखी और मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन मांगतीं हैं। उन्होंने कहा कि सावन पूर्णिमा 19 अगस्त की सुबह 3:04 पर आरंभ हो जायेगी, जबकि इसका समापन 19 अगस्त की रात 11:55 में होगा. बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा काल में अशुभ होता है। भद्रा काल में राखी बांधने से भाई बहनों के संबंधों में खटास आती है। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पूरे बाजार में राखियों की दुकानें सज गयी हैं। राखी खरीदने वालों की भीड़ दुकानों में लगी हुई है। लोग जमकर रंग-बिरंग की राखियां खरीदारी कर रहे हैं। राखी की दुकानों के अलावा मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। देश भर में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों के लिए दो दिन रोडवेज बसों में सफर फ्री कर दिया है।