संजय कुमार तोमर बने जिला मंत्री, सुधीर संयुक्त मंत्री
पीलीभीत. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यकारणी की बैठक विकास भवन के गोमती सभागार में जिलाध्यक्ष हशमुद्दीन खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारणी के सदस्यों के साथ ही आमंत्रित विशेष लोग उपस्थित रहे। बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया, जो सर्वसम्मिति से पारित हुआ। संगठन के जिला मंत्री संजय प्रकाश को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने एवं संगठन के कार्य में रूचि न लेने के कारण सर्वसम्मिति से हटाने का निर्णय लिया गया। धर्मपाल सिंह द्वारा उनके स्थान पर संजय कुमार तोमर जो वर्तमान में ग्राम्य विकास में मिनिस्ट्री एसोसियशन जिला इकाई के जिलाध्यक्ष है, उनका प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिस पर ध्वनिमत से सहमत्ति व्यक्त की गई और संजय तोमर को जिला मंत्री पद पर नामित किया गया। लंबे समय से रिक्त चल रहे संयुक्त मंत्री पद के लिए अनीता तिवारी ने सुधीर कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मिति से ध्वनिमत से पारित हुआ। हरिपाल को उपमंत्री के पद की जिमेदारी दी गई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने के सम्बन्ध में निर्णय हुआ कि प्रान्तीय स्तर से जो भी निर्देश प्राप्त होगें उनके अनुसार जनपद शाखा कार्यवाही करेगी।