लोकल न्यूज़

झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरबी सिपाही पर चाकू से हमला, हालत नाजुक 

पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड़ निवासी शेर सिंह ने सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे डायल 112 पर फोन करके अपने भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सूचना दी थी। जिसके बाद पीआरबी 5920 को मौके पर भेजा गया। पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मियों ने झगड़ा कर रहे दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान छोटे भाई ने पीआरबी में तैनात कांस्टेबल राशिद के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह देखकर उसके साथ आए अन्य पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। सिपाही को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीएमओ डा आलोक कुमार, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी, सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय, डायल 112 प्रभारी मुकेश शुक्ला मेडिकल कालेज पहुंचे। सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए शहर के निजी सर्जन को भी मेडिकल कॉलेज बुलाया गया। डाक्टरों की टीम सिपाही के इलाज में जुट गई। बाद में गंभीर हालत देख सिपाही को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस टीम एंबुलेंस से लेकर बरेली के एक निजी अस्पताल में सिपाही को भर्ती कराया गया है। घायल सिपाही राशिद शहर की आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है। उसके स्वजन को भी सूचना दे दी गई है।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने बताया घायल का उपचार करवाया जा रहा है। आरोपित युवक मानसिक मंदित बताया जा रहा है। उसका उपचार भी चल रहा है। 15 दिन पूर्व भी उसने अपने भाई के साथ विवाद किया था। जिसकी सूचना मिलने पर खकरा पुलिस चौकी से फोर्स मौके पर गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!