पुलिस लाइन में भी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
पीलीभीत। बीती रात स्थानीय पुलिस लाइन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में हर वर्ष की भांति श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। राज्यमंत्री संजय गंगवार, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित मन्दिर में पहुँचकर श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, डीएफओ पीलीभीत मनीष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आस्था अग्रवाल आदि मौजूद रहे।