दवाओं की ओवरडोज से डीआरडीए के पीडी शैलेन ब्यास की तबियत बिगड़ी, मेडिकल कालेज में भर्ती
शुभम मिश्रा पीलीभीत। डीआरडीए के परियोजना निदेशक के पद पर तैनात शैलेन ब्यास को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टाफ द्वारा बताया गया है कि उन्होंने घर पर दवाओं की ओवर डोज ले ली थी। जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ने लगी । उनको उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार सीएमएस की निगरानी में चल रहा है। सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार, सीडीओ कुमदेन्द्र कलाकर, डीडीओ उनको देखने अस्पताल पहुंचे है। सीएमएस डॉ रमाकांत सागर ने बताया उनका प्राथमिक उपचार दिया गया है बाकी मॉनिटरिंग की जा रही है। हालांकि इससे पूर्व विकास भवन में यह खबर तेजी से फैली कि किसी अधिकारी की डांट से क्षुब्ध होकर उन्होंने गोलियां खाईं हैं। जिस पर सदर कोतवाल नरेश त्यागी भी विकास भवन पहुंचे। लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट गए। डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि नींद की अधिक गोली खाने से हालत खराब हुई थी। अब सुधार है। उन्होंने ऐसी किसी घटना से इंकार किया। कहा मेरे होते हुए कौन डांट सकता है।