एक सितंबर से पीलीभीत- मैलानी लखनऊ के बीच चलेंगी नियमित ट्रेनें
भाजपा सांसद और विधायक दिल्ली में रेलमंत्री से मिले
नई दिल्ली. पीलीभीत-मैलानी रेल प्रखंड पर नई यात्री ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। आज जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और क्षेत्रीय भाजपा विधायक बाबूराम पासवान दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले। रेल मंत्री ने कई यात्री ट्रेनों के मैलानी पीलीभीत के बीच विस्तार को हरी झंडी दे दी। केन्द्रीय मंत्री व सांसद जितिन प्रसाद ने बताया कि रेल मंत्री ने पीलीभीत मैलानी पैसेन्जर, मैलानी-डालीगंज पैसेन्जर तथा लखनऊ-मैलानी पैसेन्जर के पीलीभीत तक विस्तार के लिए हरी झंडी दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 सितंबर को वे इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उन्होंने रेलमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि इन सभी रेलगाड़ियों का संचालन तराई के जिलों के बीच की दूरी को न सिर्फ़ कम करेगा बल्कि इससे व्यापारियों को भी लाभ होगा। ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने इसको लेकर 10 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी।