पीलीभीत
स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सैकड़ों सीएचओ जमा हो गए। कार्यालय का घेराव करने के साथ ही धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। सीएचओ के तेवर देखकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।
एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स की ओर से प्रमुख सचिव को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इसके अलावा गुरुवार को समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने पर सीएमओ की ओर से मानदेय रोके जाने पर भी सीएचओ ने नाराजगी व्यक्त की। सीएचओ संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। नियमितीकरण का लाभ देने के साथ ही सीएचओ को स्वैच्छिक स्थानांतरण की सुविधा दी जाए।
धरने पर बैठने वाले सीएचओ में जितेंद्र सिंह, रविंद्र गंगवार, अखिल पटेल, सत्यवीर सिंह, अनुराधा सिंह, रूबी मौर्या, सोनाली सिंह, सिमरन शर्मा, आयुषी जौहरी, भावना सिंह, कनिका सिंह, ऋचा गंगवार, जितेंद्र शर्मा, जुबेर खान, अजीत सिंह, करमजीत कौर, सरबजीत कौर, नीलम, सुषमा स्वराज, प्रियंका गंगवार, स्वाति गंगवार, प्रभात गंगवार, राय सिंह गौतम आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- सुमित सक्सेना