पत्रकार सरताज सिददीकी को खनन माफियाओं ने दी धमकी, पुलिस ने दो आरोपी पकड़े
पीलीभीत। एक न्यूज चैनल के पत्रकार सरताज सिद्दीकी ने अवैध खनन गतिविधियों में कथित रूप से शामिल दो व्यक्तियों से जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है। यह धमकियां सिद्दीकी की उनकी गतिविधियों की जारी कवरेज और उनके खिलाफ स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई कानूनी कार्रवाइयों के जवाब में आई है।
सिद्दीकी के मुताबिक, बीते 18 अगस्त बिलसंडा थाने में मोहम्मद सलीम (40) और उनके भाई मोहम्मद खुर्शीद (30) ने उन्हें गाली दी और उनकी जान को खतरे की धमकी दी। बताया जाता है कि यह टकराव उस समय हुआ जब स्थानीय अधिकारियों ने उनके कथित अवैध खनन में शामिल होने के कारण उनके ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिए थे। सिद्दीकी ने कहा, थाने से मिले सीसीटीवी फुटेज मेरे साथ हुए दुर्व्यवहार का स्पष्ट प्रमाण हैं।
जिला प्रभारी सिद्दीकी ने बीते 20 अगस्त को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के समक्ष उपस्थित होकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने बीसलपुर के सीओ डॉ. प्रतीक दहिया को मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हालांकि सिद्दीकी का आरोप है कि एसपी के आदेशों के बावजूद एक हफ्ते से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी सीओ या बिलसंडा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश होकर सिद्दीकी ने गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दूसरी शिकायत सौंपी, जिसमें उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने इसके बाद एसपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पूरे मामले में जब सीओ दहिया से कार्यवाही में लापरवाही पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल बरेली में हूं और तीन दिनों के बाद लौटने पर इस मुद्दे पर कुछ कह पाऊंगा। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।