टॉप न्यूज़

बहराइच में भेड़िए तो पीलीभीत में सियार का आतंक, दो दिनों में 11 घायल

एक सियार को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतारा

पीलीभीत। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुस्वार में आज सुबह गांव के बाहर नहर पर टहलने गए तीन
मासूम बच्चों समेत सात लोगों पर एक सियार ने अचानक हमला बोल दिया। जिसमें सभी घायल हो गए। जबकि पंसोली गांव में एक सियार ने बुजुर्ग पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने सियार को घेरकर मौत के घाट उतार दिया है। एसडीएम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। सियार के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। बहराइच क्षेत्र में जहां भेड़ियों का आतंक है। वहीं पीलीभीत में सियार खूंखार हो गए हैं। पूरनपुर तहसील के सेहरामऊ क्षेत्र की घटना के बाद एक सियार ने आज जहानाबाद क्षेत्र के गांव सुस्वार में आतंक मचा दिया। बताते हैं कि ग्रामीण अपने बच्चों के साथ नहर पर टहल रहे थे कि खेतों से निकलकर आया सियार हमलावर हो गया। उसने खुशी 3 वर्ष पुत्री वीरपाल, दीनदयाल 40 वर्ष पुत्र जग्गू लाल, रोशनी 17 वर्ष पुत्री तेजपाल, पंकज 9 वर्ष पुत्र छत्रपाल, कलावती 34 वर्ष पत्नी रूप लाल, जसवंत 23 वर्ष पुत्र बिहारी लाल, रूप लाल 28 वर्ष पुत्र आनंद स्वरूप, पंकज, रूपलाल, दिनेश को बुरी तरह नोंच डाला। ग्रामीणों ने उसे दौड़ाया तो वह गन्ने के खेतों में जा छिपा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घायलों ने बताया कि रोशनी पुत्री तेजपाल अपने घर पर सो रही थी। वह रात में करीब 11बजे पेशाब के लिए उठी तभी घर में ही अचानक सियार ने उस पर हमला कर दिया वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आज सुबह 6 बजे कलावती अपने घर में झाड़ू लगा रही थी कि अचानक उसे पर सियार ने हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर सियार नहर की ओर भाग गया तभी नहर पर टहल रहे लोगों पर एक के बाद एक हमला कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस गांव पहुंचकर सातों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ गई। उधर सूचना मिलते एसडीएम अमरिया अजीत प्रताप सिंह डिप्टी रेंजर देव ऋषि सक्सेना, वन दरोगा कौशलेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घायलों का हाल-चाल जाना। एक अन्य घटना पंसोली गांव में हुई। खेत से वापस आ रहे 60 वर्षीय मुख्तार अहमद पुत्र नजीर अहमद पर भी सियार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 108 घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद लेकर आई। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने ग्राम पंसोली में मुख्तियार अहमद पर हमला करने वाले सियार को घेर कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग के कर्मचारी इसे जंगली कुत्ते का हमला बता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!