लेबनान में सीरियल ब्लास्ट,1000 से ज्यादा जख्मी, फट पड़े जेब में रखे पेजर,
घायलों में ईरान के राजदूत भी शामिल
लेबनान में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए हैं. एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. यहां पेजर्स ब्लास्ट में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत भी घायल हो गए हैं। लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है. यहां पेजर्स धमाके में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हो गए. ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है.
लेबनान ने जानकारी दी कि आज दोपहर हिजबुल्ला के सैकड़ों लड़ाके गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि, इस ब्लास्ट में मरने वालों की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है. बताया जा रहा है कि वे कम्युनिकेशन के लिए पेजर्स का इस्तेमाल कर रहे थे, और एक साथ वे ब्लास्ट कर गए.