टॉप न्यूज़
चिट फंड कम्पनियों पर नकेल लगाने वाले कानून का मुद्दा संसद में उठाएंगी सांसद रुचि वीरा
मुरादाबाद. अखिल भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने चिट फंड कम्पनियों की धोखाधड़ी के मामलों को लेकर लड़ाई तेज कर दी है। इसके लिए यूनियन ने मुरादाबाद की सांसद श्रीमती रुचि वीरा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि भारत में चिट फंड कम्पनियों के लिए जो कानून बनाया गया था उसका कोई पालन नहीं हो रहा है। जिसके चलते तकरीबन चालीस करोड़ निवेशक बुरी तरह परेशान हैं ना तो उनको भुगतान हो रहा है ना कोई उम्मीद दिख रही है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा से बात की सांसद मुरादाबाद ने पूरा भरोसा दिलाया कि इतना प्रमुख मुद्दा संसद में उठाया जाएगा।