डांडिया प्ले गरबा उत्सव का आयोजन
अमित कुमार शुक्ला
मुरादाबाद। येप महिला संस्था द्वारा आज शारदीय नवरात्रि चौथे नवरात्रे पर एक डांडिया प्ले गरबा उत्सव का आयोजन किया। सर्वप्रथम गणेश जी एवं मां कुष्मांडा जो की आदिशक्ति की चौथी अवतार है जिन्होंने पूरे ब्रमाण्ड की रचना सिर्फ अपने दिव्य मुस्कान से कर डाली थी उनकी विधिवत पूजा अर्चना करके डांडिया का प्रारंभ किया। मां के समकक्ष धुनुची नृत्य कविता शर्मा & प्रीति शर्मा एवं मानसी टंडन ने प्रस्तुत किया। जिसने सभी सदस्यों का मन मोह लिया। सभी सदस्यों अपनी डांडिया छड़ियों के साथ गुजराती गरबा गीतों पर खूब थिरके। गर्भां के पारंपरिक वेश भूषा मैं वाशी भटनागर चांदनी छाबरा ऋतु चौधरी आंचल ने सबका दिल जीत लिया
गरबा का आयोजन अध्यक्ष नेहा मेहरोत्रा के नेतृत्व में हुआ नेहा मेहरोत्रा ने सभी को नवरात्रि दशहरा की बधाई दी। गरबा के लिए संजना भटनागर , शालिनी गुप्ता, ऋतु , सुनेहा , भावना गुप्ता, पारुल , मीनाक्षी , नेहा , चांदनी, तन्वी, वांशि भटनागर, दिशा , प्रियंका, एकता , सोनिया , मिनी , अनीता , पूजा, अनुभा, आंचल आदि मौजूद रहे।