दो बाइकों को जोड़कर छदम्मी लाल ने बना दिया जुगाड़
पीलीभीत। अगर आप में जज्बा और जुनून है तो कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। गजरौला क्षेत्र के एक बाइक मिस्त्री ने। दो बाइकों को जोड़कर उसने देसी जुगाड़ बना दिया। इससे वह सामान के साथ मरीजों को भी ढो रहे हैं। सड़कों पर दौड़ते इस वाहन को लोग हैरत से देख रहे हैं। गजरौला क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी छद्दमी लाल बाइक मिस्त्री हैं। उन्होंने अपने हुनर से इस वाहन को तैयार किया। उन्होंने बताया कि इस जुगाड़ में दो मोटरसाइकिलों को जोड़कर बनाया है। एक बार में 25 कुंतल तक वजन ढोया जा सकता है। छिद्दमी लाल ने बताया कि जुगाड़ वाहन बनाने में करीब दो साल की कड़ी मेहनत लगी। वह इसका उपयोग कृषि कार्य के लिए करते हैं। इतना ही नहीं, गांव में वाहन उपलब्ध न होने पर आपातकालीन स्थिति में इसे लोगों की सेवा में भी लगते हैं। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल एक मोटरसाइकिल ही इसमें चला रहे हैं। बाकी अधिक वजन होने पर दोनों मोटरसाइकिल स्टार्ट कर लेते हैं। बुधवार को अपने परिवार के कुछ लोगों को मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। वाहन जैसे ही मेडिकल कॉलेज में आकर रुका तो देखने वालों की भीड़ लग गई। हर कोई इस जुगाड़ वाहन को अचरज भरी नजरों से देख रहा था। इसके बाद वह इस वाहन को गजरौला की ओर हाइवे पर लेकर चले गए।