उपचुनाव में दस सीटें गठबंधन के खाते में जाएंगी: शिवपाल यादव
मुरादाबाद पहुंचे शिवपाल यादव से पत्रकारों की बातचीत
अमित शुक्ल, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है इसको लेकर विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन मजबूती से 10 की 10 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाएंगी। उन्होंने कहा कि लगातार किसान मौजूदा सरकार से परेशान है एवं आम जनता महंगाई से परेशान है तो वहीं हरियाणा विधानसभा के नतीजे को लेकर भी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन को एकसाथ मिलकर हरियाणा चुनाव लड़ना था अलग होने की वजह से यह नुकसान हुआ है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान मजदूर एवं आम आदमी के हित में कोई भी कार्य नहीं कर रही है। अब जनता आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने का कार्य करेगी।