लोकल न्यूज़
27 वीं आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट में यूपी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं पीटीआर के डीएफओ मनीष सिंह
पीलीभीत। 27 वीं आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट रायपुर छतीसगढ़ में शुरू हो गई है। जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। यूपी टीम की नुमाइंदगी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह को मिली है। मनीष सिंह ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज करा दी है। इससे पूर्व पंचकूला में विभागीय खेलकूद में मनीष सिंह ने पदक जीता था। रायपुर में होने वाले खेलों के लिए वे कल रवाना हो गए थे। मनीष सिंह स्कवैश के अच्छे खिलाड़ी हैं। 27 वीं आल इंडिया फारेस्ट स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेटर सूर्य कुमार और ओलंपिक विजेता भनु भाकर भी मौजूद रहेंगे। आज खेले गए पांच सेटों के पहले मैच में डीएफओ मनीष सिंह ने तीन शून्य से महाराष्ट्र को हरा दिया। समझा जा रहा है कि यूपी टीम पदक लेकर लौटेगी।