लोकल न्यूज़
येप ग्रुप के सदस्यों ने किया डांडिया गरबा
मुरादाबाद। वेव ग्रीन सोसाइटी राम गंगा बिहार एमडीए में आयोजित डांडियां गरबा उत्सव में शामिल येप ग्रुप के सदस्य पारंपरिक वेश भूषा में पहुंचे और कई गरबा के पारंपरिक नृत्य जैसे कि तीन ताली, हिंच, राउंड दो धियो आंख मिचौली स्टेप्स करके सभी को आकर्षित किया ।
सोसाइटी में आयोजित प्रतियोगिता में क्लब के कई मेंबर्स विजय रहे।
कवलप्रीत खुराना,
शालू मेहरोत्रा,
अर्चिता सुखीजा,
ने खिताब अपने नाम किए।
नेहा मेहरोत्रा, सोनिया, प्रीति, शालिनी, अनुभा, आंचल, कविता शर्मा, सुनेहा, खनक शर्मा आदि मौजूद रहे।