कंपोजिट विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
मुरादाबाद। कंपोजिट विद्यालय तहसीली नगर क्षेत्र मुरादाबाद में आज राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत नगर स्तरीय विज्ञान क्विज़ एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी में नगर के समस्त कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आयुषी, सागर,फैसल वारसी, मान्या व अरीबा तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले कंपोजिट विद्यालय पीएससी बालक को प्रथम, कंपोजिट विद्यालय दांग को द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय कुंदनपुर को तृतीय कंपोजिट विद्यालय तहसीली को चतुर्थ व राजकीय फैजगंज कन्या को पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ,पंचम, स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के बच्चों को आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से एआरपी नीलम भूईयार ,चंचल सक्सेना, वसीम मसरूर खान, व्योम गुप्ता, पंकज पुष्कर,अर्चना रानी , तनुश्री मित्तल एवं शहनाज अख्तर रही। शैली चौहान, मोहम्मद शाकिर, नसीम बी सैफी, विनीता सिंह, सारिका चौधरी, उबैदुर रहमान तथा अरशद अली ने सहयोग किया। संचालन रेहाना परवीन तथा कौसर अशरफ ने किया।जिला समन्वयक अमित कुमार सिंह, तेजपाल सिंह एआरपी नीलम भुईयार तथा जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ऐजाज उल हक तथा मुजाहिद अली उपस्थित रहे। समस्त प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया ।