पुरानी रंजिश के चलते पिपरावाले गांव में गोलीबारी, छह घायल दो की हालत नाजुक
एएसपी ने किया दौरा, पुलिस फोर्स तैनात
पीलीभीत। पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई। इस विवाद में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मारपीट की सूचना पर पुलिस अफसर घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहाँ दोनों पक्षो के एक -एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में भी एहतिहात के तौर पर फोर्स तैनात किया गया है।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम पिपरा वाले नंबर दो निवासी 50 वर्षीय प्रेम शंकर,अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय कन्धई लाल का 10 वर्ष पूर्व जागन लाल के पुत्र की प्रेम शंकर ने हत्या कर दी थी। हत्या की रंजिश मानते हुए मंगलवार देर शाम जगलाल पुत्र रामस्वरूप, विजेंद्र पुत्र जागन, दोदराम राम पुत्र जागन लाल, मंगल सेन, रामओतार पुत्र रामस्वरूप, पक्ष के लोग प्रेम शंकर,अनिल कुमार के ऊपर हमलावर हो गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई के दौरान पड़ोस के रजनीश और विकास भी घायल हो गए। जबकि प्रेम शंकर की पुत्री ओम श्री के साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान फायरिंग भी हुई जिसमें पांच लोगों के गोली के निचले हिस्से में लगी हैं। जैसे ही मामले की सूचना सुनगढ़ी पुलिस को मिली वैसी ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा जहाँ उनका उपचार चल रहा है।एएसपी वीरेंद्र कुमार ने भी गांव पहुंचकर घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। गांव में हुए बवाल की सूचना मिलने पर सुनगढ़ी के अलावा कोतवाली और गजरौला थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंचा। जिला अस्पताल में भी फोर्स तैनात की गई है।