Uncategorizedलोकल न्यूज़

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का हुआ आयोजन

निदेशालय, अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे मदरसा जामिया फारूकिया अजीजुल उलूम भोजपुर, जनपद मुरादाबाद में ‘‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’’ समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुस्लिम धर्म से मा0 शहर इमाम, श्री सैयद मासूम अली आजाद, श्री तैयब फहद अली, नायाब शहर इमाम, श्री मुहम्मद हनीफ, शहर इमाम, भोजपुर श्री प्रशान्त कुमार, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण, मूण्डापाण्डे तथा जनपद में संचालित चारों राज्य अनुदानित मदरसों के प्रबन्धकों/प्राधानाचार्यों एवं शिक्षक इत्यादि सम्मानित लोग उपस्थित रहे, जिसमें उक्त समस्त द्वारा ‘‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’’ समारोह में प्रतिभाग करते हुए अल्पसंख्यकों के अधिकार एवं उन्हें शिक्षा इत्यादि क्षत्रों में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा ‘‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’’ समारोह में श्री प्रशान्त कुमार, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण, मूण्डापाण्डे द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, स्पोंशर योजना, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना इत्यादि के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मुरादाबाद में संचालित योजनाओं के साथ-साथ विकलांग कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं के विषय में उपस्थित समस्त को सम्मानित जनों एवं छात्र/छात्राओं को जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही समारोह में श्री दिलीप कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुरादाबाद द्वारा सर्वप्रथम ‘‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’’ की महत्वता को बताते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद संख्या-29 एवं 30 में निहित अधिकारों की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं सम्मानित व्यक्तियों को शिक्षा आवश्यक रूप से ग्रहण किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। समारोह में उपस्थित छात्र/छात्राआंे द्वारा देशभक्ति गीतों इत्यादि की संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

~अमित कुमार शुक्ला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!