पीलीभीत में राइस मिलर की बहू की मौत, पुत्र की हालत नाजुक
गजरौला में सड़क हादसा, खड़े डंपर में जा टकराई कार

पीलीभीत
देर रात गजरौला थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यापारी की पुत्रवधू की मौत हो गई जबकि पुत्र व पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया, जहां दोनों ही हालत नाजुक बनी हुई है।
पूरनपुर स्थित जसवंती राइस एंड फ्लोर मिल के मालिक जगमोहन राय अग्रवाल के पुत्र तनुज अपनी पत्नी प्रियंका व पांच वर्षीय बच्चे के साथ देहरादून से लौट रहे थे। बीती रात करीब 01:40 बजे गजरौला में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के सामने ढाबे पर खड़े डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पत्नी प्रियंका अग्रवाल की मौके पर मौत हो गई। तनुज अग्रवाल व उनका 5 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तनुज व उनके पुत्र को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। तनुज को दिल्ली में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके 5 वर्षीय बेटे का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है पुलिस ने प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया। तमाम व्यापारी व समाज के लोग राइस मिलर के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। सोशल मीडिया पर दुर्घटना की खबर सुनकर लोगों ने शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।